हाइलाइट्स
फ्लाइट मोड ऑन करने के बाद सैल्युलर नेटवर्क बंद हो जाता है.
इसके बाद आप कॉल, मैसेज या इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं.
सैल्युलर नेटवर्क विमान के नेविगेशन सिस्टम पर असर डालता है.
नई दिल्ली. किसी समय में हवाई सफर ज्यादातर लोगों के लिए किसी सपने से कम नहीं था. लेकिन अब सस्ते होते विमानों के टिकट और समय पर पहुंचने की जल्दी ने हवाई सफर को काफी आम कर दिया है. आपने भी हवाई सफर किया होगा. इस सफर के दौरान हर बार जो बात फ्लाइट क्रू की ओर से टेक ऑफ से पहले बताई जाती है वो होती है मोबाइल फोन को ऑफ करना या इसे फ्लाइट मोड पर डाल देना. हवाई सफर के दौरान हर किसी को अपना फोन फ्लाइट मोड पर ही रखना होता है. फ्लाइट मोड के दौरान आपके फोन की डेटा सर्विस, कॉलिंग और मैसेजिंग सर्विस बंद हो जाती है. यानि आपके फोन का सैल्युलर नेटवर्क बंद हो जाता है.
ज्यादातर लोगों को इसके पीछे का कारण नहीं पता होता है. यदि आपको भी इसकी जानकारी नहीं है तो आइये बताते हैं कि ऐसा क्यों किया जाता है और आखिर फ्लाइट मोड का क्या फायदा होता है, क्या ऐसा न करने से किसी की जान भी खतरे में पड़ सकती है….
हो सकता है बड़ा हादसा
दरअसल विमान नेविगेशन पर ही चलते हैं. यानि एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचने के लिए विमानों को एक कॉम्पलैक्स नेविगेशन सिस्टम का इस्तेमाल करना होता है. सैल्युलर नेटवर्क के ऑन रहने से इसकी फ्रीक्वेंसी विमान की नेविगेशन फ्रीक्वेंसी पर असर डाल सकती है और इसके प्रभाव से विमान अपने रास्ते तक से भटक सकता है. जो कि एक बड़े हादसे को न्योता देने के लिए काफी होगा.
क्या होता है फ्लाइट मोड से
फ्लाइट मोड पर फोन डालने के बाद सैल्युलर नेटवर्क बंद होने को चलते फ्लाइट के नेविगेशन सिस्टम पर किसी भी तरह का असर नहीं होता है. वहीं आप फोन के ऑन रहने के चलते इससे किए जाने वाले अन्य काम, जैसे नोट्स बनाना, कैलेंडर चेक करना, वॉच, या कुछ रीड करने के साथ ही फोन में मौजूद वीडिया और ऑडियो को स्ट्रीम कर सकते हैं.
फ्लाइट मोड पर आपकी डिवाइस तो ऑन रहती है लेकिन इसमें नेटवर्क नहीं होता है. वहीं इसका एक और फायदा ये है कि जैसे ही विमान लैंड करता है आप बिना समय खराब किए केवल फ्लाइट मोड को ऑफ करने पर ही नेटवर्क में आ जाएंगे. फोन को ऑफ करने के बाद ऑन करने में लगने वाला समय इसमें खर्च नहीं होगा.
.
Tags: Flight, Mobile Application, Tech news, Tech News in hindi
FIRST PUBLISHED : December 20, 2023, 14:25 IST