हाइलाइट्स
UAE पैक का सबसे सस्ता प्लान 898 रुपये का है.
दूसरा इसका प्लान 1598 रुपये का है.
USA, Mexico के सबसे सस्ते प्लान की कीमत 1555 रुपये है.
जियो अपने ग्राहकों के लिए एक से बढ़ कर एक प्लान की पेशकश करता रहता है. कंपनी हर तरह के यूज़र की सहूलियत के लिए छोटे से छोटा और बड़ा प्लान लॉन्च करती है. इसी बीच कंपनी ने USA और UAE के लिए बेस्ट इंटरनेशनल प्लान को लॉन्च किया है. यानी कि अगर UAE या फिर USA ट्रैवल कर रहे हैं तो बेस्ट प्लान का मज़ा काफी कम दाम में उठा सकते हैं. आइए प्लान पर एक नज़र डालते हैं…
जियो के UAE पैक में तीन किफायत प्लान है. इसका सबसे सस्ता प्लान 898 रुपये का है. इसमें आउटगोइंग के लिए 100 मिनट और इनकमिंग के लिए भी 100 मिनट मिलते हैं. इसमें 1 जीबी डेटा दिया जाता है, और साथ ही ग्राहकों को 100 SMS का फायदा भी दिया जाता है. इस प्लान की वैलिडिटी 7 दिन की है.
1598 Rupees Plan: दूसरा इसका प्लान 1598 रुपये का है. इसमें आउटगोइंग के लिए 150 मिनट और इनकमिंग के लिए 150 मिनट मिलते हैं. इसमें 3 जीबी डेटा दिया जाता है, और साथ ही ग्राहकों को 100 SMS का फायदा भी दिया जाता है. वैलिडिटी के तौर पर ये 14 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है.
2998 Rupees Plan: इसका तीसरा प्लान 2998 रुपये का है. इसमें आउटगोइंग के लिए 250 मिनट और इनकमिंग के लिए 250 मिनट मिलते हैं. इसमें 21 जीबी डेटा दिया जाता है, और साथ ही ग्राहकों को 100 SMS का फायदा भी दिया जाता है. इस प्लान की वैलिडिटी 21 दिन की है.
बता दें कि इसके इनकमिंग कॉल में VoWi-Fi कॉलिंग शामिल है. आउटगोइंग के लिए वाईफाई का इस्तेमाल सिर्फ इंडिया में कॉल बैक करने के लिए किया जा सकता है. बाकी देशों के लिए PayGo चार्ज लगेगा.
USA, Mexico और US V.I के पैक
इसके सबसे सस्ते प्लान की कीमत 1555 रुपये है. इसमें वॉयस के लिए 150 मिनट मिलते हैं. इसमें 7 जीबी डेटा दिया जाता है, और साथ ही ग्राहकों को 100 SMS का फायदा भी दिया जाता है. इस प्लान की वैलिडिटी 10 दिनों की है. इसकी इनकमिंग फ्री है.
2555 Rupees Plan: जियो का दूसरे प्लान 2555 रुपये है. इसमें वॉयस के लिए 250 मिनट मिलते हैं. इसमें 15 जीबी डेटा दिया जाता है, और साथ ही ग्राहकों को 100 SMS का फायदा भी दिया जाता है. इस प्लान की वैलिडिटी 21 दिनों की है. इसकी इनकमिंग फ्री है.
3455 Rupees Plan: जियो के सबसे महंगे वाले प्लान की कीमत 3455 रुपये है. इसमें वॉयस के लिए 250 मिनट मिलते हैं. इसमें 25 जीबी डेटा दिया जाता है, और साथ ही ग्राहकों को 100 SMS का फायदा भी दिया जाता है. इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिनों की है. इसकी इनकमिंग फ्री है. (डिस्क्लेमर – नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)
.
Tags: America, Dubai, Jio, JIO Apps, Reliance Jio, Tech news
FIRST PUBLISHED : January 11, 2024, 11:40 IST