नया फोन खरीदने से पहले रुक जाएं, अमेजन की अपकमिंग सेल में 4X,XXX में मिलेगा iPhone 13

Picture of Gypsy News

Gypsy News

नई दिल्ली. Amazon Great Republic Day Sale 2024 की शुरुआत वीकेंड से होने वाली है और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म द्वारा ग्राहकों को ढेरों प्रोडक्ट्स पर डील्स और डिस्काउंट दिए जाएंगे. इस दौरान स्मार्टफोन्स और दूसरे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स सस्ते में मिलने वाले हैं. अगर आप iPhone 13 खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो अपकमिंग अमेजन सेल में इसकी बिक्री 50,000 रुपये से कम में होगी.

अपकमिंग अमेजन ग्रेट रिपब्लिक डे सेल की शुरुआत 13 जनवरी 12am (मिडनाइट) से होगी. इस समय प्राइम सब्सक्राइबर्स सेल को एक्सेस कर पाएंगे. वहीं, बाकी ग्राहकों के लिए सेल की शुरुआत 12pm (noon) से होगी. सेल के दौरान ग्राहक अमेजन से फोन को 49,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद पाएंगे. फिलहाल iPhone 13 को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म 52,999 रुपये में लिस्ट किया गया है. उम्मीद है कि सेल शुरू होने के बाद iPhone 14, iPhone 14 Plus और iPhone 14 Pro पर भी डिस्काउंट और ऑफर्स मिल सकते हैं.

ये भी पढ़ें: JBL लाया कमाल के ईयरफोन्स, चार्जिंग केस में है टचस्क्रीन LED डिस्प्ले, ढेरों फंक्शन्स होते हैं कंट्रोल

SBI बैंक कार्ड्स पर भी है ऑफर
ग्राहक सेल के दौरान iPhone 13 को और भी कम कीमत में खरीद पाएंगे. क्योंकि, ग्राहक SBI बैंक क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजैक्शन्स पर 1,000 रुपये की छूट भी पा सकेंगे. इससे फोन की कीमत 48,999 रुपये हो जाएगी. वहीं, पुराने फोन को एक्सचेंज कर ग्राहक 22,500 रुपये तक की छूट भी पा सकेंगे. हालांकि, मैक्जिमम डिस्काउंट के लिए फोन का अच्छी कंडीशन में होना जरूरी है.

iPhone 13 को साल 2021 में लॉन्च किया गया था. इसमें 1,200 nits पीक ब्राइटनेस के साथ 6.1-इंच सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले मिलता है. साथ ही ये फोन Apple के A15 Bionic प्रोसेसर के साथ आता है. ऐपल आधिकारिक तौर पर स्मार्टफोन्स की रैम और बैटरी कैपेसिटी की जानकारी नहीं देता है. इस फोन को कंपनी के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 17.2 पर अपडेट किया जा सकता है.

फोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है. इसमें 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 12MP वाइड एंगल कैमरा मिलता है. वहीं, सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 12MP का ही कैमरा मिलता है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 5G, 4G LTE और ब्लूटूथ 5 का सपोर्ट दिया गया है. ये फोन डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 रेटेड है.

Tags: Apple, IPhone 13, Tech news, Tech news hindi

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स