7,499 रुपये के इस फोन में है 8GB रैम, 50MP कैमरा और बड़ी बैटरी भी, दिखने में है महंगे iPhone जैसा

Picture of Gypsy News

Gypsy News

नई दिल्ली. Infinix Smart 8 को भारत में बीते दिनों लॉन्च किया गया है. इस फोन को सबसे पहले नवंबर में नाइजीरिया में लॉन्च किया गया था. फोन के इंडियन वेरिएंट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स नाइजीरिया के वेरिएंट से मिलते-जुलते हैं. इस फोन में ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G36 प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही इस फोन की बैटरी भी 5,000mAh की है. ये एक बजट रेंज का फोन है, जिसके बाकी फीचर्स भी कमाल के हैं.

Infinix Smart 8 को सिंगल 4GB + 64GB वेरिएंट में पेश किया गया है. इसकी कीमत 7,499 रुपये रखी गई है. फिलहाल इसे स्पेशल लॉन्च प्राइस 6,749 रुपये में ऑफर किया जा रहा है. ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे. इसे गैलेक्सी वाइट, रेंबो ब्लू, शाइनी गोल्ड और टिंबर ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.

ये भी पढ़ें: WhatsApp पर अब 7 तरीके के स्टाइल से कर सकेंगे चैटिंग, फोटो में देखे कैसे काम करेगा गजब फीचर

Infinix Smart 8 के स्पेसिफिकेशन्स
इस फोन में 90Hz तक रिफ्रेश रेट और 500 nits ब्राइटनेस के साथ 6.6-इंच HD+ (1,612 x 720 पिक्सल) IPS डिस्प्ले दिया गया है. इस हैंडसेट में 4GB LPDDR4X रैम और 64GB eMMC 5.1 स्टोरेज दिया गया है. रैम को वर्चुअल तरीके से बढ़ाकर 8GB तक किया जा सकता है. वहीं, स्टोरेज को कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है. ये फोन एंड्रॉयड 13 गो एडिशन बेस्ड XOS 13 पर चलता है.

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा और एक AI बैक्ड लेंस दिया गया है. साथ ही यहां क्वॉड-LED रिंग फ्लैश भी मौजूद है. फोन के फ्रंट में 8MP कैमरा दिया गया है. इस हैंडसेट में मैजिक रिंग फीचर भी दिया गया है, जोकि Apple Dynamic Island के जैसा है. इससे यूजर्स नोटिफिकेशन्स और बैटरी स्टेट आदि देख सकते हैं. ये मैजिक रिंग फ्रंट कैमरे के अलग-बगल दिखाई देगा.

Infinix Smart 8 की बैटरी 5,000mAh की है. साथ ही कनेक्टिविटी के लिहाज से डुअल 4G, नैनो सिम, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.0, GPS, GLONASS और USB Type-C का सपोर्ट दिया गया है. सिक्योरिटी के लिए यहां फिंगरप्रिंट सेंसर साइड माउंटेड है.

Tags: 5G Smartphone, Flipkart, Tech news

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स