Apple का रेवेन्यू घटा, रिटेल कर्मचारियों पर गिरी गाज, इंक्रीमेंट में की कटौती

Picture of Gypsy News

Gypsy News

नई दिल्ली. आईफोन बनाने वाली दिग्गज टेक कंपनी ऐपल (Apple) के रेवेन्यू में गिरावट देखने को मिली है. आईफोन (iPhone) की मांग में गिरावट के कारण हाल की तिमाहियों में कंपनी की आय में कमी आई है. इस वजह से कंपनी इस साल अपने रिटेल कर्मचारियों के लिए वार्षिक वेतन वृद्धि में कटौती कर रही है.

सीईओ टिम कुक के नेतृत्व वाली कंपनी ऐपल ने शुक्रवार को अपना नया आईफोन 15 (iPhone 15) लॉन्च कर दिया है. कंपनी कथित तौर पर वेतन में लगभग 4 फीसदी की वृद्धि कर रही है. यह कंपनी द्वारा महंगाई के रिकॉर्ड स्तर होने के बावजूद पिछले साल किए गए 8 फीसदी से 10 फीसदी वेतन वृद्धि से काफी कम है.

ये भी पढ़ें- ऐपल ऐसे ही नहीं बनी सबसे ज्यादा मार्केट कैप वाली कंपनी, हर फोन पर कमाती है दबाकर मुनाफा, इतनी आती है लागत

ऐपल स्टोर के कर्मचारी प्रति घंटे कमा रहे 22-30 डॉलर
ऐपल स्टोर के कर्मचारी अब 22 डॉलर से 30 डॉलर प्रति घंटे के बीच वेतन प्राप्त कर रहे हैं, जबकि टेक सपोर्ट डिवीजन ऐपलकेयर (AppleCare) के कर्मचारी थोड़ा ज्यादा कमाते हैं.

अक्टूबर तक चलेगी परफॉर्मेंस रिव्यू 
ब्लूमबर्ग न्यूज के मुताबिक, कैलिफोर्निया स्थित कंपनी क्यूपर्टिनो के कर्मचारियों के बॉस ने परफॉर्मेंस रिव्यू की प्रक्रिया शुरू कर दी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि परफॉर्मेंस रिव्यू अक्टूबर तक चलने वाली है.

पिछले साल वेतन में हुई थी इतनी बढ़ोतरी
पिछले साल ऐपल ने कर्मचारियों के वेतन को टिपिकल प्री-पेंडमिक रेंज 2 फीसदी से 5 फीसदी के बीच बढ़ा दिया था, जबकि न्यूनतम वेतन को अपने पिछले स्तर 20 डॉलर से बढ़ाकर 22 डॉलर कर दिया था. कंपनी लेबर शॉर्टेज के समय कर्मचारियों को बनाए रखने के लिए उत्सुक थी और साथ ही बढ़ते यूनियनबाजी ड्राइव को भी रोकने की कोशिश कर रही थी, जिसने अमेजन और स्टारबक्स जैसे अन्य रिटेलर्स को प्रभावित किया था.

Tags: Apple, Iphone, New Iphone

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स