नए iOS 17 के ये 4 फीचर्स हैं जबरदस्त, लेकिन नहीं गया ज्यादा लोगों को ध्यान, आएंगे बहुत काम

Picture of Gypsy News

Gypsy News

iOS 17 की घोषणा WWDC 2023 keynote के दौरान की गई थी. अब इसे कंपैटिलबल iPhones के लिए जारी कर दिया गया है. इसमें कुछ नए फीचर्स दिए गए हैं. हालांकि, UI में ज्यादा कुछ बदलाव नहीं किया गया है. ये नए फीचर्स StandBy, इंप्रूव्ड सीरी, कॉन्टैक्ट पोस्टर और NameDrop हैं. ये फीचर्स बेहतर ओवरऑल एक्सपीरिएंस यूजर्स को ऑफर करेंगे. हालांकि, कुछ ऐसे फीचर्स भी हैं, जिन्हें लोगों ने ज्यादा गौर नहीं किया जबकि ये काफी काम के हैं. आइए इन्हीं पर बात करते हैं.

01

iOS 17 iPhone X, iPhone 8 और iPhone 8 Plus के बाद लॉन्च हुए सभी iPhones के साथ कंपैटिबल है. एक तरह से कहें तो 2018 या इसके बाद के सभी iPhones के साथ नया iOS वर्जन कंपैटिबल है. आइए जानते हैं 4 अंडररेटेड iOS 17 फीचर्स के बारे में. (Image- UnSplash)

02

बेहतर डुअलसिम एक्सपीरिएंस: नए iOS 17 में NameDrop जैसे फीचर्स की काफी चर्चा हुई. लेकिन, बेहतर डुअलसिम एक्सपीरिएंस जैसे फीचर्स पर लोगों ने ज्यादा ध्यान नहीं दिया. भारत के संदर्भ में खासतौर पर ये फीचर काफी अहम है. iOS 17 यूजर्स अब प्राइमरी और सेकेंडरी सिम कार्ड्स के आधार पर अपने मैसेज को ऑर्गेनाइज कर सकते हैं. साथ ही यूजर्स अब हर सिम के लिए अलग रिंगटोन भी सेट कर सकते हैं. ये पर्सनल और वर्क प्रोफाइल के लिए एक काम का फीचर हो सकता है. (Image- Apple)

03

वॉयस क्लोनिंग: iPhone यूजर्स को नए सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ नए वॉयस क्लोनिंग फीचर का एक्सेस दिया गया है. इससे सीधे डिवाइस पर ही वॉयस को क्लोन किया जा सकता है. यह सुविधा मुख्य रूप से उन व्यक्तियों के लिए है जो बोलने की क्षमता खोने के जोखिम का सामना कर सकते हैं. इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को Accessibility सेटिंग पर जाना होगा और Personal Voice ऑप्शन को खोजना होगा. क्लोन किए गए वॉयस को FaceTime जैसे ऐप्स में इस्तेमाल भी किया जा सकेगा. (Image- Apple)

04

FaceTime को भी मिला इंप्रूवमेंट: FaceTime एक काफी इस्तेमाल किया जाने वाला ऐप है. लोग इसे काम के लिए भी इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में नए अपडेट के जरिए इस पर भी ध्यान दिया गया है. अब यूजर्स किसी के द्वारा कॉल न आंसर किए जाने पर मैसेज छोड़ सकेंगे. अननोन कॉलर्स को साइलेंट कर सकेंगे. साथ ही वीडियो मैसेज को ऐपल वॉच पर प्ले भी कर सकेंगे. (Image- Apple)

05

बाइलिंगुअल सीरी: सीरी iPhone 4S के समय से है. समय के साथ इसमें काफी इंप्रूवमेंट किए गए थे. लेकिन, अब तक एक एरिया में कमी रह गई थी वो थी इसका बाइलिंगुअल होना. अब सीरी एक ही समय में इंग्लिश और हिंदी दोनों को समझ सकता है और जवाब दे सकता है. साथ ही यहां तक कि तेलुगु या मराठी जैसी अन्य भारतीय भाषाओं को अंग्रेजी के साथ मिक्स और मैच कर सकते हैं. (Image- UnSplash)

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स