Apple iPhone: ऐपल ने इसी महीने अपने नए आईफोन 15 सीरीज़ को लॉन्च कर दिया है. कंपनी की नई सीरीज़ में चार मॉडल-आईफोन 15, आईफोन 15 प्लस, आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स पेश किए गए हैं. इसी बीच नए आईफोन के बारे में एक खास जानकारी सामने आई है. WSJ की रिपोर्ट से पता चला है कि इस साल Apple ने नए iPhone मॉडल में इस्तेमाल के लिए अपने खुद के मॉडेम चिप को तैयार करने की योजना बनाई थी.
लेकिन पिछले साल के आखिर में टेस्टिंग से पता चला कि चिप बहुत स्लो थी और ज़्यादा गरम होने का खतरा था. इसका सर्किट बोर्ड इतना बड़ा था कि इससे आधा आईफोन कवर हो रहा था, जिससे यह बेकार साबित हुआ था.
2018 में Apple के मुख्य कार्यकारी टिम कुक के मॉडेम चिप को डिज़ाइन करने और बनाने के आदेश दिया था. ये मॉडम चिप ऐसा हिस्सा जो iPhones को वायरलेस कैरियर से जोड़ता है. इसे बनाने के लिए हजारों इंजीनियरों की नियुक्ति हुई. कंपनी का खुद की चिप बनाने का मकसद लंबे समय से मॉडम बाजार पर हावी, चिप बनाने वाले क्वालकॉम पर ऐपल की निर्भरता को खत्म करना था.
रिपोर्ट में बताया गया कि ऐपल के मॉडेम चिप पर काम करने वाली इंजीनियरिंग टीम तकनीकी चुनौतियों, खराब संचार की वजह से चाहती थी कि चिप्स को बनाने के बजाए खरीदा जाए. दूसरी तरफ निवेशकों को उम्मीद थी कि बड़े स्मार्टफोन बाजार में कमजोर मांग की भरपाई के लिए ऐपल इन-हाउस चिप के जरिए पैसे बचाएगा.
नए आईफोन में मिलती है धांसू चिप
iPhone 15 Series में इस बार यूजर्स को 48MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा. इसमें सेंसर शिफ्ट फीचर और 2X ऑप्टिकल जूम का सपोर्ट भी मिलेगा. वहीं, नए फोन्स में ट्रू-डेफ्थ फ्रंट कैमरा भी दिया गया है. फोन्स में हाई परफॉर्मेंस A16 Bionic प्रोसेसर भी दिया गया है.
यही प्रोसेसर पिछले साल iPhone 14 Pro मॉडल्स में भी दिया गया था. वहीं दूसरी तरफ कंपनी ने अपने आईफोन 15 प्रो सीरीज़ में A17 चिप दिया गया है.
iPhone 15 की कीमत 128GB वेरिएंट के लिए 79,900 रुपये रखी गई है. वहीं, iPhone 15 Plus के 128GB वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपये रखी गई है. ऐपल iPhone 15 Pro के बेस 128GB वेरिएंट की कीमत 1,34,900 रुपये रखी गई है. iPhone 15 Pro Max के 256GB वेरिएंट को ग्राहक 1,59,900 रुपये में खरीद पाएंगे.
.
Tags: Apple, Iphone, Mobile Phone, Tech news, Tech news hindi
FIRST PUBLISHED : September 21, 2023, 11:34 IST