01
RO का इस्तेमाल अब कई घरों में होने लगा है. पानी को शुद्ध करने के लिए लोग वाटर प्यूरिफायर लगवाते हैं. आरओ प्यूरिफिकेशन पानी से छोटी से छोटी अशुद्धियों को दूर करने के लिए जाना जाता है, जबकि हाई TDS (नमकीन स्वाद) वाले पानी को मीठे स्वाद वाले पीने योग्य पानी में बदल देता है. जिनके घर में वाटर प्यूरिफायर है उन्होंने देखा होगा कि जब भी वह उससे पानी निकालते हैं तो करीब उतना ही पानी उसके ड्रेन पाइप से भी निकलता है.