दिल दुखा गया iPhone 15! लोगों ने पूछा- ‘ये क्या कर रही कंपनी?’ डिजाइन पर उठ रहे सवाल

Picture of Gypsy News

Gypsy News

नई दिल्ली. Apple ने हाल ही में नए iPhone मॉडल्स को लॉन्च किया था. लेकिन, जिस तरह iPhone 13 और iPhone 14 का डिजाइन सेम था. इसी तरह iPhone 14 और iPhone 15 का रियर पैनल भी देखने में एक जैसा है. इनके काफी स्पेसिफिकेशन्स भी लगभग एक जैसे हैं. इसी वजह से लोग काफी निराश हुए और लॉन्च के बाद ही X (पहले ट्विटर) पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी थी.

लोगों ने iPhone 15 मॉडल्स के डिजाइन को लेकर नाखुश दिखे. ऐपल के लॉन्च इवेंट के खत्म होते ही लोगों की पोस्ट आने लग गए थे. एक यूजर ने लिखा था ‘लगता है ऐपल का इनोवेशन स्टीव जॉब्स के साथ ही चला गया’. इसी तरह की कई प्रतिक्रियाएं लोगों ने दी थी.

ये भी पढ़ें: iPhone 14 और 15 के प्रो वर्जन में नहीं रत्तीभर भी फर्क, लगता है लोगों को उल्लू समझ बैठे हैं Apple वाले!

आए हैं नए कलर्स

दरअसल, ऐपल के इवेंट और डिवाइसेज पर लोगों की काफी नजर होती है. लेकिन, बीते सालों से डिजाइन में खासतौर पर नयापन न होने से लोग काफी खुश नहीं हैं. iPhone 15 की शुरुआती कीमत भारत में 79,900 रुपये रखी गई है. इसे कुछ नए कलर्स में पेश भी किया गया है. लेकिन, लोगों ने माना कि उन्हें डेवलपमेंट की कमी लगी और इससे बेहतर की उम्मीद थी.

लोगों की आलोचनाएं इसलिए भी आई क्योंकि लीक्स के जरिए iPhone 15 के जैसे डमी प्रोडक्ट्स और डिजाइन सामने आए थे नए मॉडल्स भी वैसे ही निकले. लेकिन, लोगों की थोड़े अलग डिजाइन की उम्मीद थी. हालांकि, इस बार USB टाइप-सी पोर्ट का होना एक बड़ा बदलाव जरूर रहा.

एक यूजर ने ये भी लिखा कि मैं डाई हार्ड ऐपल फैन हूं लेकिन iPhone 15 में कुछ भी नया नहीं है. ऐसे में मैं इसे छोड़ रहा हूं और iPhone 16 का इंतजार कर रहा हूं. यूजर ने आगे लिखा कि इसे iPhone 14.2 कहा जाना था. ये iPhone 15 कहलाने लायक नहीं है.

Tags: Apple, Iphone, Tech news, Tech News in hindi

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स