01

नया स्मार्टफोन खरीदने की बात आती है तो लगता है छोटी सी छोटी डिटेल को देखकर ही पैसे खर्च किए जाए. हालांकि जब भी नया डिवाइस या गैजेट लेना होता तो सबसे पहले हम बजट को तय करते हैं. पहले हम ये देखते है कि हमें कितने तक का फोन खरीदना है. बाज़ार में तो अब एक से बढ़ कर एक फीचर वाले हर रेंज के फोन आ गए हैं. पॉपुलर ब्रांड की लिस्ट में इस समय रेडमी, रियलमी, वनप्लस मौजूद हैं. इसलिए बीच अगर आप कोई नया फोन खीदना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ ऐसे फोन की लिस्ट लाए हैं, जिनकी कीमत 20,000 रुपये से कम है.