03
एंड्रॉयड फोकस मोड को ऐसे करें सेट: इसके लिए सबसे पहले आपको सेटिंग्स में जाना होगा. फिर वहां से Digital Wellbeing & parental controls पर जाना होगा. फिर वहां से Focus mode पर टैप करना होगा. इसके बाद फोकस मोड से उन ऐप्स को सेलेक्ट करना होगा, जिन्हें आप फोकस मोड के दौरान ब्लॉक करना चाहते हैं. इनमें सोशल मीडिया ऐप्स जैसे इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप आदि हो सकते हैं. आप इनमें फोन, प्ले स्टोर और सेटिंग्स जैसे जरूरी ऐप्स को ब्लॉक नहीं कर पाएंगे. (Image- ShutterStock)