जा रहा है AC चलाने का मौसम, कम डिमांड की वजह से खूब गिर गई है कीमत, लिस्ट में LG, Panasonic जैसी ब्रांड

Picture of Gypsy News

Gypsy News

Best Discount on AC: मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है. अब धीरे-धीरे एसी, कूलर की ज़रूरत कम होने लगेगी और फिर अगले एक दो महीने में पंखे भी बंद कर दिए जाएंगे. तपती गर्मी के मौसम में एसी, कूलर की डिमांड भी काफी बढ़ जाती है, इसलिए एसी के दाम में भी बढ़ोतरी हो जाती है. लेकिन अब मौसम के बदलने से डिमांड कम होती जा रही है, और यही वजह है कि एयर कंडिशनर को सस्ते दाम में उपलब्ध कराया जा रहा है.

फ्लिपकार्ट पर सेल चल रही है जिसके तहत इलेक्ट्रॉनिक आइटम, गैजेट, एप्लायंस को काफी कम दाम पर उपलब्घ कराया जा रहा है. आइए जानते हैं आप किन एसी को सस्ते में घर ला सकते हैं.

ये भी पढ़ें- WhatsApp पर किसने किया है आपको ब्लॉक, सेकेंड भर में चलेगा पता, लोग नहीं जानते ये ट्रिक!

Daikin 2023 मॉडल 0.8 टन 3 स्टार स्प्लिट एसी को ग्राहक 30% के डिस्काउंट पर घर ला सकते हैं. इस  एसी को डिस्काउंट को छूट के बाद 37,400 रुपये के बजाए 25,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. एक्सचेंज ऑफर के तहत एसी को 6,000 रुपये के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है.

ये 548.84kWh के अनुअल पावर यूसेज के साथ आता है. ये 90sqft तक के कमरे के लिए परफेक्ट है. प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी और कंप्रेसर पर 5 साल की वारंटी मिलती है.

ये भी पढ़े-RO के साथ की ये गलती तो जल्दी होगा खराब, सालों साल चलाने के लिए लोग करते हैं ये आसान जुगाड़

LG AI Convertible 6 in 1 कूलिंग 2023 मॉडल 1.5 टन 3 स्टार स्प्लिट AI डुअल इन्वर्टर एसी को 47% के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. इस एसी को ग्राहक सेल में से 78,990 रुपये के बजाए सिर्फ 35,990 रुपये  में खरीदा जा सकता है. खास बात ये है कि इसपर एक्सचेंज ऑफर के तहत 6,000 रुपये की छूट दी जा रही है. ये 852.44kWh के अनुअल पावर यूसेज के साथ आता है.

ये 111-150sqft तक के कमरे के लिए परफेक्ट है. इसके प्रोडक्ट पर 1 साल और कंप्रेसर पर 5 साल की वारंटी दी जा रही है.

Panasonic कन्वर्टिबल 7 in 1 2023 मॉडल AI मोड कूलिंग के साथ आता है. ये 1 टन का 3 स्टार स्प्लिट इन्वर्टर एसी है. इस एसी पर 30% का डिस्काउंट दिया जा रहा है. छूट के बाद ग्राहक इस एसी को 48,100 रुपये के बजाए 33,490 रुपये में खरीद सकते हैं.

Tags: AC, Discount Sale, Flipkart, Save Money, Tech news hindi

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स