Sony Xperia 1 VI की एंट्री जल्द होने वाली है. ऐसा कहा जा रहा है कि कंपनी का ये अगला ‘One’ सीरीज़ फोन अगले साल पेश किया जाएगा. वैसे तो कंपनी ने इस फोन का खुलासा नहीं किया है लेकिन इससे पहले ही फोन को लेकर कई तरह की जानकारी सामने आ चुकी है. यह फोन Sony Xperia 1 V के सक्सेसर के रूप में आ सकता है, जिसे कंपनी ने इस साल मई में लॉन्च किया था. Sony Xperia 1 V में 6.5-इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 21:9 सिनेमावाइड 4K HDR और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है.
हाल ही में Reddit पोस्ट में, एक यूज़र ने संकेत दिया है कि जापानी फोन निर्माता अपना अगला One स्मार्टफोन अगले साल की शुरुआत में MWC 2024 में लॉन्च कर सकता है.
ये भी पढ़ें- WhatsApp पर किसने किया है आपको ब्लॉक, सेकेंड भर में चलेगा पता, लोग नहीं जानते ये ट्रिक!
कहा जा रहा है कि यह स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज़ और Xiaomi 14 Pro को टक्कर देगा. इसके अलावा पोस्ट से यह भी पता चलता है कि फोन 6x ज़ूम कैमरे की पेशकश करने वाले नए बड़े टेलीफोटो सेंसर से लैस हो सकता है. इसमें सोनी की क्लियर इमेज ज़ूम क्षमताएं भी होने की उम्मीद की जा रही है.
इसके अलावा ये भी पता चला है कि सोनी एक्सपीरिया 1 VI टिकाऊ पैकेजिंग में आएगा जिसमें रीसाइकिल मटिरियल का इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि, सोनी ने आने वाले स्मार्टफोन के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है.
Sony Xperia 1 VI, Xperia 1 V के सक्सेसर के रूप में आएगा, इसलिए एक्सपीरिया 1 V के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.5-इंच का OLED डिस्प्ले के साथ 21:9 सिनेमावाइड 4K HDR, 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया. फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC से लैस है. इसमें 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है.
मिलेगा ट्रिपल कैमरा
कैमरे के तौर पर Sony Xperia 1 V में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, और इसमें 52- 52-मेगापिक्सल का मन कैमरा है, जो कि 1/1.3.5” सेंसर के साथ आता है, और ये f/1.9 अपर्चर और हाइब्रिज OIS/EIS सपोर्ट है.
इसमें f/2.2 अपर्चर के साथ 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा और 3.5-5x ऑप्टिकल ज़ूम और 15.6X हाइब्रिड ज़ूम के साथ 12-मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर भी है.
फोन के फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है. पावर के लिए इसमें 30W (USB PD) फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है.
.
Tags: Mobile Phone, Tech news, Tech news hindi
FIRST PUBLISHED : September 17, 2023, 15:59 IST