अब हर हाथ में होगा 5G फोन, 10 हजार से कम में लॉन्च हुआ ये मॉडल, मिलेगा 50MP कैमरे के साथ 6GB तक रैम भी

Picture of Gypsy News

Gypsy News

नई दिल्ली. itel S23+ और itel P55 5G स्मार्टफोन्स को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये दोनों ही बजट स्मार्टफोन्स हैं, जिनके काफी शानदार फीचर्स दिए गए हैं. itel S23+ में 6.78-इंच 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. तो वहीं, itel P55 5G में 6GB तक रैम मौजूद है. दोनों ही स्मार्टफोन्स में ग्राहकों को 50MP डुअल-कैमरा सेटअप मिलेगा.

itel S23+ के सिंगल 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये रखी गई है. वहीं, itel P55 5G के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 9,699 रुपये और 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये रखी गई है. itel S23+ को एलिमेंट ब्लू और लेक सियान कलर और P55 5G को गैलेक्सी ब्लू और मिंट कलर ऑप्शन में उतारा गया है.

ये भी पढ़ें: क्या iPhone 15 एंड्रॉयड के चार्जर से होगा चार्ज? या पड़ेगी Apple के ही केबल की जरूरत? यहां जानें

itel S23+ के स्पेसिफिकेशन्स
ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर चलता है और इसमें 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ Unisoc Tiger 616 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें Full HD+ रेजोल्यूशन के साथ 6.78-इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. डिस्प्ले में 60Hz का रिफ्रेश रेट यूजर्स को मिलेगा. फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा और 32MP सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसकी बैटरी 5,000mAh की है और यहां 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है.

itel P55 5G के स्पेसिफिकेशन्स
ये भारत का पहला 5G स्मार्टफोन है, जिसे 10 हजार रुपये से अंदर की कीमत में पेश किया गया है. इशमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है. इस फोन में Dimensity 6080 प्रोसेसर दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 50MP AI डुअल-कैमरा सेटअप दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 8MP कैमरा मौजूद है. सिक्योरिटी के लिए यहां फिंगरप्रिंट सेंसर साइड में दिया गया है. इसकी बैटरी 5,000mAh की है और यहां 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. इस डिवाइस में 10 5G बैंड सपोर्ट दिया गया है.

Tags: 5G Smartphone, Tech news, Tech News in hindi

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स