रेफ्रिजरेटर घर का एक ऐसा होम अप्लायंस है, बिजली के बिल में जिसका हिस्सा करीब 15 प्रतिशत तक होता है. ऐसे में इसे एफिशिएंट तरीके से ऑपरेट कर बिजली बिल को कुछ हद तक कम किया जा सकता है. वैसे तो BEE 5 स्टार रेटिंग वाला फ्रिज खरीदना सबसे पहली चीज होती है. लेकिन, फिर भी फ्रिज को चलाते वक्त कुछ बातों का ध्यान रख फायदे देख पाएंगे.
01

फ्रिज को कभी भी फुल न भरें. इससे ठंडी हवा के फ्लो में बाधा आती है और इससे इसकी एफिशिएंसी पर असर पड़ता है. पर्याप्त स्पेस होने पर रेफ्रिजरेटर की कूलिंग एफिशिएंसी बढ़ती है. (Image- Canva)
02

कोशिश करें कि रेफ्रिजरेटर में रखने से पहले किसी भी आइटम का तापमान ठंडा होकर कम से कम रूम टेम्परेचर तक हो जाए. इसके अलावा फ्रिज के अंदर और बाहर की तरफ ठीक तरह से सफाई भी करें. क्योंकि अगर कॉइल या एयर इनटेक ग्रिल जाम हो जाए तो मोटर के काम करने पर असर पड़ने लगता है और बिजली का बिल ज्यादा आ सकता है. (Image- Pexels)
03

कोशिश करें बिना जरूरी काम के फ्रिज को ओपन न करें. क्योंकि जितनी बार आप डोर ओपन करेंगे कुछ गर्म हवा अंदर जाएगी और फ्रिज की एफिशिएंसी घट जाएगी. ऐसे में फ्रिज को ओपन करने से पहले तय कर लें कि आप फ्रिज में क्या रखना चाह रहे हैं. (Image- Pexels)
04

ऑप्टिमम कूलिंग और बिजली की बचत के लिए टेम्परेचर को मीडियम पर सेट करें. कूलिंग को हाई में रखने पर बिजली की खपत ज्यादा होगी. साथ ही फ्रिज को समय समय पर डीफ्रॉस्ट भी करते रहें ताकी ज्यादा बर्फ की वजह से कूलिंग पर असर न हो. (Image- Pexels)
05

रेफ्रिजरेटर में रखे वाली किसी भी लिक्विड आइटम को हमेशा कवर कर रखें. क्योंकि लिक्विड से निकलने वाली नमी कंडेनसर के प्रदर्शन को प्रभावित कर सकती है. साथ ही ये भी चेक करते रहें कि फ्रिज में किसी तरह की खराबी न आए. आने पर किसी प्रोफेशनल से संपर्क करें. (Image- Pexels)