त्योहारी मौसम में लूट लो, आ गए सस्ते 4K और QLED स्मार्ट TV…वो भी 43-इंच, 55-इंच साइज में

Picture of Gypsy News

Gypsy News

नई दिल्ली. फ्रेंच कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड Thomson ने भारत में अपने स्मार्ट टीवी मॉडल्स को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने टोटल 3 टीवी मॉडल्स को उतारा है. साथ ही कंपनी ने फुली ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन की नई रेंज को भी पेश किया है. कंपनी के ये नए स्मार्ट टीवी मॉडल्स और वॉशिंग मशीन रेंज फ्लिपकार्ट पर ऑनलाइन उपलब्ध होंगे. आइए जानते हैं इन मॉडल्स के बारे में.

नए Thomson FA smart TV series के 43-इंच मॉडल बात करें तो इसे Realtek प्रोसेसर के साथ उतारा गया है और ये एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. इस स्मार्ट टीवी को बेजल लेस डिजाइन वाला बनाया गया है और 30W स्पीकर्स दिए गए हैं. FA smart TV की कीमत 17,499 रुपये रखी गई है.

ये भी पढ़ें: घर में रखा फ्रिज भी खाता है खूब बिजली, बिल आधा करने के लिए जरूर अपनाएं ये तरीके, तुंरत दिखेगा फायदा!

अब अगर 55OPMAXGT9030 मॉडल यानी 55-इंच Google टीवी की बात करें तो इसमें यूजर्स को 4K डिस्प्ले मिलेगा. इस स्मार्ट टीवी को बेजल लेस डिजाइन वाला बनाया गया है. साथ ही इसमें Dolby Vision HDR 10+, Dolby Atmos, Dolby Digital Plus और DTS TrueSurround का सपोर्ट भी दिया गया है. इस टीवी में 40W डॉल्बी ऑडियो स्टीरियो बॉक्स स्पीकर्स भी दिए गए हैं. इस टीवी में 2GB रैम के साथ 16GB स्टोरेज मौजूद है.

अब कंपनी के नए 43-इंच QLED टीवी मॉडल की बात अगर करें तो इसमें फ्रेमलेस डिजाइन के साथ HDR 10+ के साथ डॉल्बी विजन, Dolby Atmos, Dolby Digital Plus और DTS Trusurround का सपोर्ट भी दिया गया है. इस स्मार्ट टीवी में भी 2GB रैम के साथ 16GB स्टोरेज मौजूद है. इस 43-इंच QLED टीवी की कीमत 26,999 रुपये रखी गई है.

वॉशिंग मशीन की नई रेंज भी हुई पेश

Thomson के फुली ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन रेंज की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये रखी गई है. मशीन की नई रेंज में 900 RPM, वाटर रियूज ऑप्शन, एनर्जी एफिशिएंट, डिजिटल कंट्रोल्ड डिस्प्ले, ऑटोमैटिक इंबैलेंस करेक्शन, ऑटोमैटिक पावर सप्लाई कट ऑफ, टब क्लीन, एयर ड्राई, वाट रीसाइकल और 24 Hrs प्रीसेट जैसे फीचर्स दिए हैं.

Tags: Smart TV, Tech news, Tech News in hindi

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स