नए iPhone 15 Pro मॉडल्स का ये है ISRO से कनेक्शन, जानकर आप भी करेंगे गर्व!

Picture of Gypsy News

Gypsy News

नई दिल्ली. Apple के नए iPhone 15 मॉडल्स आखिरकार लॉन्च हो गए हैं और आपको जानकार हैरानी होगी कि इसमें एक ISRO यानी इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन का कनेक्शन भी है. दरअसल, ऐपल ने iPhone 15 Pro मॉडल्स के लिए भारत के घरेलू जीपीएस विकल्प NavIC को ऐड किया है. NavIC को इसरो ने ही डेवलप किया है. ये नेवीगेशन सपोर्ट ऑफर करता है जोकि US सरकार द्वारा ऑपरेट किए जाने वाले ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (GPS) का इंडियन वर्जन है.

आपको बता दें कि NavIC ने पहले Qualcomm के साथ काम कर इस नेविगेशन टेक्नोलॉजी को मोबाइल चिपसेट्स में ऐड किया था. अब इसरो ने ऐपल के साथ मिलकर नए A17 Pro चिपसेट पर काम किया और iPhone 15 Pro और 15 Pro Max में NavIC को इंटीग्रेट किया. जब आप iPhone 15 Pro मॉडल्स के स्पेसिफिकेशन्स ऐपल की साइट पर सर्च करेंगे. तब आपको GPS, GLONASS, Galileo, QZSS, BeiDou और NavIC दिखाई देगा.

ये भी पढ़ें: जिस वजह से फ्रांस में बैन हुआ iPhone, उसी कसौटी पर कितना खरा है आपका एंड्रॉयड फोन? यूं कीजिए चेक

NavIC सिस्टम को फिलहाल iPhone 15 और iPhone 15 Plus मॉडल्स में ऐड नहीं किया गया है. आपको बता दें कि ISRO के GPS अल्टरनेटिव NavIC का सपोर्ट Xiaomi के Mi 11X, 11T Pro, OnePlus Nord 2T और Realme 9 Pro जैसे स्मार्टफोन्स पर भी मिलता है.

NavIC दो तरह की लोकेशन सर्विसेज ऑफर करता है. एक स्टैंडर्ड पोजिशनिंग सर्विस है और दूसरा सिक्योरिटी एजेंसी और मिलिट्री एक्सेस के लिए एन्क्रिप्टेड सर्विस. NavIC प्रणाली 7 सैटेलाइट्स पर निर्भर करती है, इसमें से 3 जियो स्टेशनरी अर्थ ऑर्बिट (GEO) सैटेलाइट्स और 4 जियोसिंक्रोनोकस आर्बिट (GSO) सैटेलाइट्स हैं.

Tags: Apple, Iphone, Tech news, Tech news hindi

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स