iPhone 15 Memes: नया आईफोन आते ही X पर आई मीम्स की बाढ़, कहा-‘चीज वही मगर नए एहसास में’

Picture of Gypsy News

Gypsy News

iPhone 15 Memes: ऐपल ने iPhone 15 सीरीज को ‘वंडरलस्ट’ इवेंट में लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज़ में चार नए iPhone लॉन्च किए गए हैं, जिसमें iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max शामिल है. कंपनी ने नई ऐप्पल वॉच सीरीज़ और एयरपॉड्स प्रो भी लॉन्च किया है. ऐपल के नए आईफोन को लेकर हमेशा चर्चा रहती है. कभी इसकी कीमत को लेकर लोग शॉक होते हैं तो कभी इसके सेम टू सेम डिज़ाइन का मज़ाक भी उड़ाते हैं.

कुछ ऐसा ही इस बार की आईफोन 15 लॉन्चिंग के बाद हुआ है. ऐपल के इवेंट के बाद X पर मीम्स की बाढ़ आ गई है. लोग इसके USB-C पोर्ट और डिज़ाइन को लेकर भी मज़े ले रहे हैं. इस साल जो सबसे बड़ा बदलाव देखा गया है, वह है चार्जिंग पोर्ट. Apple के सभी iPhone मॉडल USB टाइप-C पोर्ट से लैस हैं, और इस तरह ये Apple के लाइटनिंग चार्जिंग पोर्ट के बिना आने वाले पहले हैंडसेट बन गए हैं. आइए देखते हैं कुछ मज़ेदार मीम्स…

कब से खरीद सकेंगे आईफोन
प्री-ऑर्डर 15 सितंबर से शुरू होंगे और फोन 22 सितंबर को बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. ऐपल का कहना है कि आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स ब्लैक टाइटेनियम, ब्लू टाइटेनियम, नेचुरल टाइटेनियम, व्हाइट टाइटेनियम फिनिश में उपलब्ध कराए जाएंगे.

Tags: Apple, Iphone, Tech news, Tech news hindi, Twitter

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स