नई दिल्ली. आज के समय में अधिकांश लोग छोटे-मोटे भुगतान के लिए भी ऑनलाइन पेमेंट मोड का सहारा ले रहे हैं. इनमें सबसे प्रचलित जो तरीका है वह यूपीआई है. भीम, गूगल पे, फोनपे, पेटीएम व और भी कई ऐप्स हैं जिसके जरिए आप 1 रुपये से लेकर 1 लाख तक का ट्रांसफर चुटकियों में कर सकते हैं. इसके जरिए भुगतान पर आपको कार्ड का नंबर डालने, ओटीपी देने या पेमेंट को वैरिफाई करने जैसे झंझट का सामना नहीं करना पड़ता है.