OnePlus के फोन, TV सबकुछ इतने सस्ते दाम पर फिर नहीं मिलेंगे, खरीदने के लिए बस थोड़ा इंतजार

Picture of Gypsy News

Gypsy News

वनप्लस दिवाली सेल 2023 का ऐलान हो गया है. सेल में ग्राहकों को एक से बढ़ कर एक ऑफर और डील का फायदा दिया जाएगा. फिलहाल इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि सेल कब शुरू होगी. लेकिन पता चला है कि सेल में वनप्लस 11 5जी की कीमत कम होने के बाद इसे 49,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. ग्राहक इस फोन को एडिशनल ऑफर के तहत 4,000 रुपये के डिस्काउंट पर घर ला सकते हैं. साथ ही अगर आप लकी रहे तो आप वनप्लस बड्स TWS ईयरफोन भी मुफ्त में जीत सकते हैं.

सेल में वनप्लस नॉर्ड CE3 lite 5G को 17,499 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. वनप्लस नॉर्ड 3 5G को 28,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर और वनप्लस नोर्ड CE 3 5G को 22,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकेगा. ये कीमत सभी बैंक ऑफर को जोड़ने के बाद की है.

ये भी पढ़ें- 24 अक्टूबर के बाद इन फोन पर नहीं चलेगा WhatsApp, लिस्ट में चेक कीजिए आपका मोबाइल तो नहीं

वनप्लस नॉर्ड बड्स 2 को सेल में 2,299 रुपये की किफायकी कीमत पर उपलब्ध है. वनप्लस बुलेट्स वायरलेस Z2 को छूट के बाद 1349 रुपये में खरीदा जा सकता है. वहीं वनप्लस नॉर्ड वायर्ड इयरफोन सिर्फ 599  रुपये में उपलब्ध हैं.

इसके अलावा ये भी मालूम हुआ है कि सेल के दौरान OnePlus Pad भी बैंक ऑफर के साथ उपलब्ध कराया जाएगा, और इसे किफायती कीमत 36,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा.

ये भी पढ़ें- आधे दाम पर मिल रही हैं फुली ऑटोमैटिक Washing Machine, रगड़ कर नए जैसे हो जाएंगे घर के सारे कपड़े

TV पर भी तगड़ी छूट
आने वाली दिवाली सेल में OnePlus TV 65 Q2 Pro को 94,999 रुपये में लिस्ट किया गया है. खास बात ये है कि ग्राहक इस टीवी पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट पा सकेंगे. आखिर में ये भी मालूम हुआ है कि जल्द OnePlus Pad Go को भी जल्द लॉन्च किया जाएगा, और ये दिवाली सेल के लिए भी लिस्टेड है. हालांकि, भारत में इसकी कीमत 6 अक्टूबर को जारी की जाएगी. वनप्लस नॉर्ड Watch को वनप्लस दिवाली सेल में 4,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा.

Tags: Oneplus, Tech news, Tech news hindi

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स