Vivo Y17s को भारत में सोमवार को लॉन्च किया गया. ये स्मार्टफोन Vivo V17 के साथ मौजूद रहेगा, जिसे साल 2019 में अप्रैल में लॉन्च किया गया था. Vivo Y17s को ऑक्टा-कोर MediaTek Helio प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है. इस फोन की IP रेटिंग IP54 है. आइए जानते हैं फोन की बाकी डिटेल.
