Google पिक्सल लेना सही या iphone 15 खरीदें, किसमें कितना है दम, डिटेल में जान लें

Picture of Gypsy News

Gypsy News

हाइलाइट्स

गूगल पिक्‍सल 8 और पिक्‍सल प्रो 4 अक्‍टूबर को लॉन्‍च हुए हैं.
ऐपल ने अपनी iphone 15 सीरीज पिछले महीने बाजार में उतारी थी.
गूगल पिक्‍सल 8 की कीमत आईफोन 15 के मुकाबले कम है.

नई दिल्‍ली. गूगल (Google) और ऐपल (Apple) ने अपने-अपने फ्लैगशिप स्‍मार्टफोन लॉन्‍च कर दिए हैं. गूगल ने 4 अक्‍टूबर को पिक्‍सल 8 (Pixel 8) और पिक्‍सल 8 प्रो लॉन्‍च किया. इसससे करीब 20 दिन पहले ऐपल ने आईफोन 15 (iphone 15) से पर्दा उठाया था. प्रीमियम स्‍मार्टफोन मार्केट में इन दोनों ही कंपनियों के बीच प्रतिस्‍पर्धा किसी से छिपी हुई नहीं है. गूगल ने तो गूगल पिक्‍सल 8 के प्रमोशनल वीडियो में iphone 15 को कमतर बताते हुए उसका मजाक भी उड़ाया था. इन दोनों ही स्‍मार्टफोन को लेकर लोगों में जबरदस्‍त कौतूहल देखने को मिल रहा है. हर कोई जानना चाहता है कि इन दोनों में कौन सा इक्‍कीस है. किस फोन को लेना पैसा वसूल डिसीजन होगा.

अगर आप भी पिक्सल की लॉन्चिंग के बाद कंफ्यूज हो गए हैं कि कौन सा फोन खरीदना सही रहेगा तो आज हम आपकी यह उलझन दूर कर देते हैं. आज हम दोनों ही फोन की खूबियों और खामियों को आपके सामने रखेंगे और पिक्‍सल 8 और आईफोन 15 की पूरी डिटेल्‍स देंगे.

Google Pixel 8, iphone 15, pixel 8 vs iphone 15, google, apple, google pixel 8 price, pixel 8 price in india, google pixel 8 specifications, pixel 8 camera, iphone 15 price in india, iphone 15 specifications, iphone 15 camera, pixel 8 vs iphone 15 camera, pixel 8 vs iphone 15 size, pixel 8 or iphone 15, smartphone, tech news in hindi

प्रीमियम स्‍मार्टफोन मार्केट में दोनों कंपनियों में जबरदस्‍त प्रतिस्‍पर्धा है.

क्‍या है दोनों में फर्क?
पिक्सल 8 आईफोन-15 से काफी अलग है. पिक्सल 8 में 120Hz डिस्प्ले मिलता है जो आईफोन 15 से दोगुना है. कैमरा पिक्‍सल में भी पिक्‍सल आईफोन पर भारी पड़ता है. पिक्सल में 50MP का तो आईफोन में 48MP का कैमरा मिलता है.

अगर हम बात कीमत की करें तो पिक्‍सल 8 आईफोन 15 से 4000 रुपये सस्‍ता है. पिक्‍सल 8 की शुरुआती कीमत 75,999 रुपये है. वहीं, आईफोन 15 की शुरुआती कीमत 89,999 रुपये है. दोनों में सबसे बड़ा ऑपरेटिंग सिस्टम और डिजाइन है. ऐपल ios पर काम करता है. वहीं, गूगल के फोन में एंड्रॉयड OS है.

कौन दे रहा है शानदार सर्विस?
गूगल फोन्‍स की रिपेयरिंग के लिए भारत में काफी कम सर्विस सेंटर है. ऐसे में अगर आपके फोन में कोई दिक्‍कत आती है तो आपको सर्विस सेंटर ढूंढ़ने में दिक्‍कत हो सकती है. वहीं, गूगल के मुकाबले ऐपल बेहतरीन कस्‍टर सर्विस उपलब्‍ध कराता है. ऐपल फोन्‍स की एसेसरीज भी बाजार में आसानी से मिल जाती है. जबकि, गूगल फोन्‍स की एसेसरीज भी हर जगह नहीं मिलती.

कौन सा फोन लें?
फीचर्स और स्‍टाइल के मामले में दोनों ही फोन कमाल के हैं. अगर आप का इरादा कोई महंगा एंड्रॉयड हैंडसेट ही लेना चाहते हैं तो फिर गूगल पिक्‍सल 8 एक अच्‍छी पसंद हो सकती है. वहीं, अगर आप पहले ही ios का ही इस्तेमाल करते आए हैं तो आईफोन 15 आपके लिए सही होगा.

Tags: Apple, Google, Iphone, Smartphone, Smartphone review, Tech News in hindi

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स