Mi Diwali सेल! फिर कहां इतने कम दाम में मिलेंगे Xiaomi के लैपटॉप, टैबलेट पर भी भारी छूट

Picture of Gypsy News

Gypsy News

हाइलाइट्स

शाओमी पैड 6 (6GB+128GB)+ स्मार्ट पेन+स्मार्ट केस को छूट पर खरीदें.
शाओमी पैड 6 को 41,999 रुपये के बजाए 20,749 रुपये में खरीदा जा सकता है.
Mi Notebook Ultra को 71,999 रुपये के बजाए 47,999 रुपये में लाएं घर.

शाओमी के Diwali with Mi सेल शुरू हो गई है. सेल में ग्राहक रेडमी स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी, टैबलेट, लैपटॉप जैसे सामान को काफी कम दाम पर खरीदा जा सकता है. ग्राहक यहां से खरीद पर अगर ICICI से पेमेंट करते है तो आप 7,500 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट और HDFC बैंक कार्ड पर 3,250 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा. बात करें लैपटॉप और टैबलेट की तो आइए जानते हैं इन्हें कितने सस्ते में घर लाया जा सकता है.

ग्राहक यहां से शाओमी पैड 6 को 41,999 रुपये के बजाए 20,749 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसके अलावा रेडमी पैड को सेल में से 34,499 रुपये के बजाए 12,749 रुपये में खरीदा जा सकता है.

ये भी पढ़ें- आधे दाम पर मिल रही हैं फुली ऑटोमैटिक Washing Machine, रगड़ कर नए जैसे हो जाएंगे घर के सारे कपड़े

इतना ही नहीं दिवाली सेल में शाओमी पैड 5 को 39,999 रुपये के बजाए 19,749 रुपये में घर लाया जा सकता है. इसके अलावा Mi Notebook Ultra को 71,999 रुपये के बजाए 47,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.

कॉम्बो खरीदने में भी फायदा
शाओमी पैड 6 (6GB+128GB)+ स्मार्ट पेन+स्मार्ट केस को दिवाली सेल में से अच्छे डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. सेल पेज से मिली जानकारी के मुताबिक टैब को 39,999 रुपये के बजाए 31,747 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- खूब सस्ते हो गए OnePlus के 4 तगड़े 5G स्मार्टफोन, इतना डिस्काउंट देख लोगों ने मचाई लूट

शाओमी पैड 6 (8GB+256GB)+ स्मार्ट पेन+स्मार्ट केस को इस सेल में से सस्ते दाम पर घर लाया जा सकता है. मिली जानकारी के हिसाब से टैब को 41,999 रुपये के बजाए 33,747 रुपये में खरीदा जा सकता है.

शाओमी पैड 6 (6GB, 128GB) + स्मार्ट पेन को इस दिवाली सेल में से 39,999 रुपये में नहीं बल्कि 26,748 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा शाओमी पैड 6 (8GB,256GB) + स्मार्ट पेन को सेल में से 41,999 रुपये के बजाए 28,748 रुपये में खरीद सकते हैं.

Tags: Diwali Sale, Redmi, Tech news, Xiaomi, Xiaomi Redmi

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स