Amazon deal of the day: ईयरबड्स को लेकर लोगों के बीच काफी पॉपुलैरिटी है. अब ट्रेंड इतना बढ़ गया है कि लोगों ने तार वाला ईयरफोन खरीदना छोड़ दिया है. लोगों की दीवानगी को देखते हुए कंपनियों ने हर बजट में ईयरबड पेश करना शुरू कर दिया है. आइए जानते हैं कुछ ऐसे ईयरबड के बारे में जिनकी कीमत 1000 रुपये से कम है.
boAt Airdopes 141 पर ग्राहक तगड़ा ऑफर पा सकते हैं. अगर आप अमेज़न से इस ईयरबड को खरीदते हैं तो आपको ये सिर्फ 899 रुपये में मिल जाएगा. बोट Airdopes 141 ब्लूटूथ ट्रूली वायरलेस इन-ईयर हेडफोन 42 घंटे के प्लेबैक, लो लेटेंसी गेमिंग मोड, ENx Tech, IWP और स्मूथ टच कंट्रोल के साथ आता है.
boat Rockerz 255 Pro+ को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में से 999 रुपये में खरीदा जा सकता है. बोट Rockerz 255 Pro+ ब्लूटूथ इन-ईयर हेडफोन डुअल पेयरिंग, ब्लूटूथ v5.0, 60 घंटे तक प्लेबैक और ASAP चार्जिंग के साथ के साथ आता है.
Redmi Buds 4 एक्टिव को ग्राहक अमेज़न से सिर्फ 999 रुपये में घर ला सकते हैं. रेडमी बड्स 4 एक्टिव, प्रीमियम साउंड क्वालिटी के लिए 12mm ड्राइवर, 30 घंटे तक की बैटरी लाइफ, Google फास्ट पेयर, IPX4, ब्लूटूथ 5.3, ENC, 60ms तक लो लेटेंसी मोड और ऐप सपोर्ट के साथ आता है.
Wings Phantom 850 को अमेज़न से 999 रुपये में खरीदा जा सकता है. ये ऑफर ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के तहत मिल रहा है.
Boult Audio Z40 को अमेज़न सेल में से 997 रुपये में खरीदा जा सकता है. 60 घंटे के प्लेबैक समय के साथ इस ईयरबड में टाइप-सी फास्ट चार्जिंग, 10mm रिच बेस ड्राइवर, IPX5 और ब्लूटूथ 5.3 मिलता है.
.
Tags: Amazon, Discount Sale, Tech news, Tech news hindi
FIRST PUBLISHED : October 11, 2023, 20:31 IST