Washing machine Offer: घर का कोई भी सामान खरीदना हो तो लगता है कि बस सस्ते दाम पर मिल जाए. इसलिए अमेज़न अपने प्लैटफॉर्म पर ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल लेकर आई है, ताकि आप कम दाम पर हर कैटेगरी के सामान खरीद पाएं. वैसे तो सेल में होम, किचन, गार्डेन, गैजेट, एसेसरीज़ के कई सामान मिल रहे हैं, लेकिन अगर आप वॉशिंग मशीन या रेफ्रिजरेटर खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां कई ऑप्शन हैं जिनपर 40% तक की छूट पाई जा सकती है.
Acer 7.0Kg क्वाड वाश सीरीज़ फुली ऑटोमैटिक टॉप लोड वाशिंग मशीन को 58% के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. छूट के बाद इस वाशिंग मशीन की कीमत 13,490 रुपये हो जाती है. ये वाशिंग मशीन 5-स्टार रेटिंग के साथ आती है और 10 वाश प्रोग्राम पेश करती है.
Voltas beko 7 kg 5 स्टार फुली-ऑटोमैटिक टॉप-लोडिंग वाशिंग मशीन को अमेज़न सेल में 52% के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है, जिसके बाद इसकी कीमत 13,490 रुपये हो जाती है. इस वाशिंग मशीन का इस्तेमाल करना काफी आसान है और यह स्टील ड्रम के साथ आती है. ये फुली ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन 10 अलग-अलग वाश प्रोग्राम के साथ आती है.
Haier 6 Kg फुली ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन को 45% के डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है. छूट के बाद इस वाशिंग मशीन को 12,490 रुपये में खरीदा जा सकता है. हायर की वॉशिंग मशीन एक जादुई फिल्टर के साथ आती है और कपड़ों से बैक्टीरिया हटाने का वादा करती है.
ये भी पढ़ें- Samsung के इन 3 फोन की कीमत में हुई बड़ी कटौती, इतना सस्ता दाम देख खरीदने की लगी भीड़
Bosch 7 kg 5 स्टार फुली-ऑटोमैटिक फ्रंट लोड वाशिंग मशीन 40% के डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है. छूट के बाद इस वाशिंग मशीन को 29,990 में खरीदा जा सकता है. ये फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन 5-स्टार रेटिंग के साथ आती है और इसमें 15 वाश प्रोग्राम मिलता है.
.
Tags: Amazon, Save Money, Tech news
FIRST PUBLISHED : October 12, 2023, 20:31 IST